Product Description
यह किताब मैंने अपने 14 वर्षों के मार्केटिंग फील्ड में काम करने के बाद लिखी है |सेल्स और मार्केटिंग की फील्ड में जो मैंने जाना और सीखा वह यहाँ आपको बताया है | यह मैंने कुछ चुनिन्दा, सफल सेल्समेन और नेटवर्क मार्केटिंग में सफल व्यक्तियों परशोध करने के बाद लिखा है | मैंने कुछ नेटवर्क मार्केटिंग में सफल व्यक्तियों और इंश्युरेन्स फील्ड में जबरदस्त सफ़लता का लाभ लेने वाले लोगों परशोध किया है | इस किताब में बताया गया है कि सेल्समैन कै से सफल बने और अपने नेटवर्क को किस तरह बनाया, कितने वर्षों तक उन्होंने मेहनत की, क्या-क्या तरीके अपनाए और सफल बने | यहाँ जो तरीके बताए गए हैं वह अगर कोई भी व्यक्ति अपनाता है तो अपनी सेल्स और मार्केटिंग फील्ड में कामयाब बन सकता है| इस किताब में लोक कला को भी अच्छी तरह बताया गया है | मैंने अपने जीवन में कैसे लाखों लोगों को प्रभावित किया और मैंने क्या-क्या अपनाया, कैसे परिवर्तन किया वह सब भी बताया है | आप भी अपनी फील्ड में इसे अपनाएं और जबरदस्त व्यक्तित्व विकसित करें | लोक कला को जितना आप अपने अन्दर विकसित करेंगे उतना ही आप हर फील्ड में जबरदस्त सफलता पास कते हैं|आप इस कला के सहारे हजारों और लाखों लोगों के सामने बात कर सकते हैं वो भी पूर्ण आत्मविश्वास के साथ |
Reviews
There are no reviews yet.