हरियाणा राज्य के अहीरवाल अंचल (रवाड़ी) के ग्राम निमोठ में एक किसान परिवार में जन्मे श्री प्रहलाद सिंह की माताजी श्रीमती भगवती देवी गृहणी थी तथा पिता श्री लक्ष्मण सिंह आर्य तत्कालीन भारतीय सेना में कार्यरत थे। लेखक आरंभ से ही मेधावी छात्र थे। अपनी विद्यालयी शिक्षा श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय कंवाली (रवाड़ी) से पूर्ण कर उन्होंने पंजाब विश्व विद्यालय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधियाँ प्राप्त की। 1965 में इन्होंने श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय कंवाली (रवाड़ी) से ही अपना शिक्षण कार्य प्रारम्भ किया। उसके बाद छत्तीस वर्षों तक राज्य के विभिन्न विद्यालयों में सेवाएं देते हुए जनवरी 2001 में राजनीति शास्त्र प्रवक्ता के पद से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रेवाड़ी से सेवानिवृत्त हुए।
Invincible Publishers